- Back to Home »
- व्हिस्की , संतरे का रस , सेब के रस , स्वादिष्ट भारतीय खाना . »
- दुनिया में भारतीय भोजन सबसे ज्यादा स्वादिष्ट
Posted by : Unknown
Thursday, 5 March 2015

पश्चिमी देशों के शेफ हर व्यंजन में व्हिस्की, सेब के रस, संतरे का रस और कच्चा मीट डाल देते हैं। हर व्यंजन का 50 फीसदी स्वाद तो इन्हीं में समाया होता है। इससे पश्चिमी लोगों के ज्यादातर खाने का स्वाद एक जैसा होता है।
इसके विपरीत हर भारतीय व्यंजन को बनाने का अलग तरीका और अलग मसाले होते हैं। इससे यहां हर व्यंजन का स्वाद बेमिसाल हो जाता है। भारत में हर व्यंजन बनाने का एक नियमहै। इसके अलावा यहां इलाइची, लाल मिर्च, इमली और हल्दी, अदरक, काली मिर्च, लोंग का सबसे शानदार इस्तेमाल होता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक पश्चिमी व्यंजनों में डाले जाने वाले पदार्थो के स्वाद एक-दूसरे पर हावी हो जाते हैं जबकि भारतीय मसालों के साथ ऐसा कभी नहीं होता।
ताज़ा समाचार प्राप्त करने के लिए सब्सक्राइब करे।