Clickbank Guide & Tools
Posted by : Unknown Wednesday, 7 January 2015




  बराक ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि

            इस बार गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि अमेरिकी राष्ट्पति बराक ओबामा अपने एयर फ़ोर्स वन विमान से ही भारत आयेंगे।  यह दुनिया का सबसे पवारफूल प्लेन हैं।
            अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले एक शीर्ष ऊर्जा विशेषज्ञ ने कहा है कि यह यात्रा दोनों देशों के लिये ऊर्जा क्षेत्र में हाथ मिलाने और जलवायु परिवर्तन के अहम् मुद्दे पर हाथ मिलाने के लिये 'स्वर्णिम अवसर' है.
 नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति बराक ओबामा 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
          अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के प्रशासन में व्यापार विकास के लिये वाणिज्य विभाग में उपमंत्री रहे रेमंड विकेरी  इस यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत में ऊर्जा महत्वपूर्ण मुद्दा हो सकता है.
          विकेरी ने एक पुस्तक 'इंडिया एनर्जी : दि स्ट्रग्गल फॉर पॉवर' लिखी है. एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, मुझे इसमें कोई शंका नहीं है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा का 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना अमेरिका और भारत दोनों के लिये ऊर्जा के क्षेत्र में साथ आने का अच्छा अवसर है.
          दोनों देशों को समूचे ऊर्जा क्षेत्र में एक दूसरे के साथ जुड़ना चाहिये. भारत-अमेरिका रिश्तों के मामले में प्रमुख सलाहकार के तौर पर जाने जाने वाले विकेरी ने कहा कि यात्रा के दौरान ओबामा और मोदी के बीच विचार विमर्श का यह प्रमुख मुद्दा हो सकता है.  गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि बने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सेक्युरिटी एजेंसी खुश नही है प्रोटोकॉल के तहत बराक  ओबामा एक जगह पर केवल 20 minutes   तक  ही रुक सकते है   more >>

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

- Copyright © Patna Express - Raghurajcashcode.com - Powered by Blogger - Designed by Radha krishna kumar -