- Back to Home »
- 3 idiots , 300 करोड़ की कमाई , amir khan , sanjay datt , पीके , रचा इतिहास »
- 300 करोड़ के क्लब में शामिल फिल्म पीके
Posted by : Unknown
Monday, 5 January 2015
300 करोड़ के क्लब में शामिल फिल्म पीके, रचा इतिहास
आमिर खान की फिल्म पीके भारतीय बाजार में 300 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। आमिर खान की फिल्म पीके 19 दिसंबर को प्रदर्शित हुई थी। राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके ने अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजारो में कुल 182 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। फिल्म अब भारतीय बाजारों में अब 305 करोड़ रुपये की कमाई कर 300 करोड़ की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
आमिर खान ने बॉलीवुड में 200 करोड़ कलब की शुरुआत की थी। वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म 'थ्री इडियट' बॉलीवुड की पहली फिल्म थी, जिसने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी और अब आमिर की हीं फिल्म 'पीके' ने 300 करोड़ कल्ब की शुरुआत कर दी है। थ्री इडियट और पीके से जुड़ा रोचक तथ्य यह भी कि इन दोनो का फिल्म का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने, जबकि निर्देशन राज कुमार हिरानी ने किया है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके में अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत और बोमन इरानी ने मुख्य भूमिका निभायी है। more >>