- Back to Home »
- 2 states. , 3 idiots , Chetan bhagat »
- चेतन भगत की कामयाबी की कहानी
Posted by : Unknown
Wednesday, 17 December 2014
चेतन भगत की कामयाबी की कहानी
भारत में शायद ही कभी ऐसा देखने को मिला हो कि किसी उपन्यास के बाजार में आने का विज्ञापन सभी बड़े पेपर के पहले पन्ने पर छपा हो। चेतन भगत के उपंन्यास ' हाफ गर्लफ्रेंड ' ने अपने आगमन की घोषणा इसी अंदाज में लोगों को दी। इस उपन्यास को लोगों ने हाथोंहाथ लिया और कुछ ही दिनों में इसकी लाखों प्रतियां ऑनलाइन ही बिक गई। इस प्रकरण से यह साफ हो जाता है की चेतन आज भारत के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले लेखक हैं। युवाओ में उनका गजब का क्रेज हैं। उनकी किताबे बिक्री के नए रिकॉड बनाते जा रहे है। इसके अलावा चेतन कई पेपर में नियमित रूप से ब्लॉग भी लिखते है। टीवी शो ' ' 7 आर सी आर ' की एंकरिंग भी कर चुके है। उनके शुरु के तीन उपन्यासों पर फ़िल्म भी बन चुके है और हिट भी रही।
(1) five point samone ------------ Three Idiots
(2) one night at call center ---------- heloo
(3) the three mistresh of my life ----- kayi po che or 2 states
चेतन इस बात जीता जगता उदहारण है की अगर लोग कुछ ठान ले और उसमे जुट जाए तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। चेतन I.I.T दिल्ही से MACHNICAL ENGG. में डिग्री हासिल की , फिर I.I.M - AHMADABAD से M.B.A किया। इसके बाद करीब 11 साल तक INVESTMENT BANKER के रूप में काम किया। TIME MAGAGINE ने 2010 में उन्हें '100 सर्वाधिक प्रभावशाली ' ब्यक्तियों की सूची में स्थान दिया था।
more >>