- Back to Home »
- डकैतों ने पहले लूटा ज्वैलर का घर फिर परिवार के ही महिला के साथ किया गैंगरेप
Posted by : Unknown
Saturday, 20 September 2014
जयपुर. राजधानी के पॉश इलाके वैशालीनगर में शुक्रवार तड़के हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने ज्वैलर
के घर में डकैती की। इस दौरान ज्वैलर पर नौ बार चाकू से वार किए गए। बुजुर्ग पिता के हाथ-पैर बांध दिए गए। घर की एक
महिला से गैंगरेप भी किया गया। डकैत करीब सवा घंटे तक ज्वैलर के घर में रहे। इसके बाद 10 हजार रु., 12 तोला सोने के
जेवर और छह मोबाइल लेकर फरार हो गए।
उनके जाने के बाद ज्वैलर के पांच वर्षीय बेटे ने परिजनों के हाथ खोले। ज्वैलर के परिजनों ने पड़ोसी के
जरिये वैशाली नगर थाना पुलिस को सूचना दी। घायल पिता व पुत्र को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित
परिवार के मकान के कुछ दूर ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिनकी फुटेज में तड़के 3.06 बजे एक कार दिखाई दे रही है। इसके
बाद 3.15 पर डकैत ज्वैलर के घर में घुसे और 4.35 बजे घर से निकले। पुलिस इन फुटेज से सुराग तलाश रही है।
खिड़की की ग्रिल खोलकर अंदर घुसे
डकैत तड़के करीब 3 बजे ज्वैलर के घर में घुसे। उन्होंने बगल में खाली पड़े प्लॉट की बाउंड्री कूदकर ज्वैलर के
घर की चारदीवारी में प्रवेश किया। इसके बाद रसोई की खिड़की पर लगी लकड़ी की ग्रिल को हटाकर घर में घुसे। डकैतों ने
पहली मंजिल पर जाकर ज्वैलर को धमकाया और उनके पैर बांधने लगे। इस दौरान उनकी पत्नी भी जाग गई। डकैतों ने दोनों
को चाकू दिखाकर अलमारी की चाबी मांगी। ज्वैलर ने विरोध जताया और डकैतों से भिड़ गया। इसके बाद डकैतों ने उन्हें नौ
जगह चाकू मारे। बाद में दंपती के हाथ-पैर चादर से बांध दिए।