- Back to Home »
- दो घंटे की बारिश में राजधानी पानी-पानी
Posted by : Unknown
Saturday, 20 September 2014
पटना. बीते शाम को हुई बारिश का प्रभाव शनिवार को भी लोगों को परेशान करता दिखा। कल शाम से
जमा पानी सुबह तक नहीं निकल सका और पटना के कई इलाके आज भी जलमग्न हैं। शनिवार को बच्चों को स्कूल और लोगों
को दफ्तर जाने को लेकर खासा परेशान होना पड़ा। रामलखन पथ, चांगर, पूर्वी इंदिरा नगर, राजेन्द्र नगर गोलंबर, राजेन्द्र नगर
रोड नम्बर-2 और बाजार समिति की सड़क पर टू व्हीलर का आवागमन बिल्कुल ठप हो गया है। घुटने तक भरे पानी को पार
कर लोग मुख्य सड़क पर आए। पर यहां भी वहीं स्थिति। ऐसे में एक बार फिर लोगों को भीषण जलभराव की स्थिति से जुझना
पड़ रहा है। राजेंद्रनगर मैक्डोवेल गोलंबर, रोड नंबर दो, तीन, चार छह तथा बाजार समिति में एक से डेढ़ फीट तक सड़क पर
पानी भर गया है। गोलंबर के आस-पास के घरों में पानी बह रहा है। राजेंद्र नगर रोड नंब र 12, कमला स्मृति,55 ई में घर के
अंदर भी पानी लबालब भरा है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।
एक से तीन फीट पानी जमा
बताते चलें कि राजधानी में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई। शाम सवा चार बजे से साढ़े छह बजे के बीच
करीब 60 एमएम बारिश हुई। इस मौसम में दो घंटे में सबसे अधिक बारिश का यह रिकॉड है। इससे एक बार फिर राजधानी
पानी-पानी हो गई। अधिकतर सड़कों पर एक से तीन फीट पानी जमा हो गया। शहर के कई कॉलोनियों में भी फिर पानी भर गया
है। पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से चार विमानों की लैंडिंग में देरी हुई।
रेंटल फ्लैट में कैद हुए मोहल्लेवासी
कंकड़बाग स्थित रेंटल फ्लैट में ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले लोग कैद-से हो गए हैं। पानी बेड तक पहुंच गया है।
यही हाल एलआईजी, डिफेंस कॉलोनी, हनुमान नगर, एमआईजी कॉलोनी, डीवीसी कॉलोनी, जक्कनपुर आदि का है। रेंटल फ्लैट
निवासी एके उपाध्याय ने बताया कि घर में घुटना भर से अधिक बारिश का पानी है। नाले का पानी भी उसके साथ गया है।
अशोक राजपथ, सुदर्शन पथ, श्री गुरु गोविंद सिंह पथ, मालसलामी, चौकशिकारपुर, पत्थर की मस्जिद, पश्चिम दरवाजा, मीना
बाजार के संपर्क पंथों में नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे लोगों का घर से बाहर निकला दुश्वार हो गया है।
ट्रेनों के पहिए भी रुक गए
बारिश के कारण शुक्रवार की शाम अचानक ट्रेनों के पहिए भी रुक गए। रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से
आरआरआई सिस्टम फेल हो गया। इससे शाम 5 बजे से अप डाउन दोनों लाइनों में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।
राजधानी, संपूर्ण क्रांति और मगध एक्सप्रेस देर रात तक नहीं खुली थी। वहीं दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस,
राजगीर पैसेंजर, मोकामा पैसेंजर समेत कई ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा। इस सीजन में यह दूसरा मौका है, जब पटना
जंक्शन पर बारिश के चलते आरआरआई सिस्टम फेल हुआ है। इसके पहले 14 अगस्त को सिस्टम फेल होने से 24 घंटे से
अधिक समय तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा था। more >>