- Back to Home »
- तमिलनाडु में तीन आंख वाले बछड़े का जन्म
Posted by : Unknown
Thursday, 18 September 2014
चेन्नई. अक्सर सुनने में आता है कि किसी इंसान के बच्चे के जन्म के समय उसके तीन हाथ या पैर निकल
आए या दो बच्चे एकसाथ जुड़े हुए जन्म लिए। ताजा मामला तमिलनाडु के कोलाथुर गांव के रहने वाले राजेश के घर तीन आंख
वाला बछड़ा पैदा हुआ है, जो इन दिनों कौतूहल का विषय बना हुआ है। आसपास के गांव वाले भी बछड़े को देखने पहुंच रहे हैं।
सभी बछड़े को शिव का वरदान मानकर पूजा कर रहे हैं। उनका मानना है कि भगवान शिव ने गांव की भलाई के लिए बछड़े का
जन्म उनके गांव में कराया है।
चमत्कारी माना जा रहा यह बछड़ा पूरी तरह से स्वस्थ है। इसके माथे पर तीसरी आंख बनी हुई है, जो
फिलहाल बंद है। आश्चर्यजनक रूप से राजेश का परिवार इस बछड़े को छूने नहीं दे रहा है। कोई बाहरी इस बछड़े को न छुए,
इसके लिए बाकायदा एक नर्स नियुक्त की गई है, जो बछड़े का ध्यान रखती है। बछड़े का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और थोड़ी-
थोड़ी देर में घर के लोग बछड़े को देखने भी दौड़ पड़ते हैं।
राजेश ने बताया कि 15 सितंबर को इस बछड़े का जन्म हुआ था, तब से घर में अजीब सी शांति व्याप्त हैं।
इसके जन्म के बाद से हमारे यहां कोई बीमार नहीं पड़ा और न ही किसी तरह का कोई नुकसान हुआ, बल्कि मेरे सारे काम जो
अरसे से रुके हुए थे, वे भी पूरे हो रहे हैं।' गांव में रहने वाली शर्मिला का कहना है कि 'हमारे लिए यह बछड़ा भगवान शिव का दूत
है, क्योंकि सृष्टि में एक शिव ही हैं, जिनकी तीन आंखें हैं। इसलिए यही हमारा भगवान है।' शर्मिला के अलावा गांव के अन्य लोग
भी बछड़े को चमत्कारी मानकर हर दिन पूज रहे हैं। MORE >>