- Back to Home »
- पटना: पुनपुन नदी में गिरी स्कॉर्पियो
Posted by : Unknown
Thursday, 18 September 2014
पटना. पुनपुन पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए एक स्कॉर्पियो नदी में जा गिरी। इस हादसे में गोताखोरों ने
फिलहाल एक शव बरामद कर लिया है जबकि 3-4 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है। घटना गुरुवार की सुबह में हुई।
स्कॉर्पियो को कुछ लोग किराए पर लेकर पटना आ रहे थे और इसी दौरान पुनपुन नदी में यह हादसा हो गया। लापता लोगों की
तालाश जारी है।
स्कॉर्पियो थी काफी तेज गति में
मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो के मालिक बेगूसराय के हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गाड़ी में
3-4 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों के अनुसार एक स्कॉर्पियो बख्तियारपुर से राजधानी पटना आ रही थी। गाड़ी की रफ्तार
काफी ज्यादा थी और चालक का गाड़ी से नियंत्रण हट गया। इसकी वजह से स्कॉर्पियो पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई।
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गई। मौके पर गोताखोरों को बुलाया गया और इनकी
मदद से स्कॉर्पियो को बड़ी सी नाव के सहारे बाहर निकाल लिया गया। वहीं नदी से गोताखोरों ने एक शव बरामद किया है।
more >>