Clickbank Guide & Tools
Posted by : Unknown Monday, 29 December 2014



    एसपी पर यौन शोषण का आरोप
           बिहार /पटना  :- कैमूर एसपी पुष्कर आनंद पर भभुआ  S.D.P.O  निर्मला कुमारी ने शादी का वादा कर यौन शोषण करने का आरोप लगाया।   S.D.P.O  ने   D.G.P  को आवेदन देने के साथ ही प्राथमिक दर्ज कराने के लिए महिला थाने में भी आवेदन दिया है।
                   S.D.P.O  ने  अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर महिला थाने को दिए गए आवेदन की कॉपी दी है। इसमें कहा गया है कि अत्यन्त खेद और मानसिक अवसाद के बीच मुझे अपने वर्तमान    S.P पुष्कर आनंद के द्वारा शादी का झांसा देकर मेरे साथ यौन शोषण एवं यौन प्रताड़ना की शिकायत करनी पड़ रही है। 21 जुलाई 2014 को जिले में योगदान के दो दिन बाद एसपी ने मित्रता का हाथ बढ़ाते हुए फेसबुक और वॉट्स एप के साधनों से मेरे साथ विश्वास के रिश्ते को बढ़ाते हुए शादी की इच्छा मुझसे जाहिर की। दोनों परिवारों के बीच भी शादी की बात चलने लगी। इस प्रगाढ़ होते रिश्ते को एक वैवाहिक बंधन में बंधना था, इस कारण हमारे अंतरंग सम्बंध भी स्थापित हुए। इसी क्रम में   S.P का मेरे सरकारी आवास व उनके आग्रह पर उनके सरकारी आवास पर आना-जाना हुआ करता था। जब मेरे परिवार के लोगों ने शादी की तिथि पक्की करने की बात की, तो उनके व उनके माता -पिता द्वारा यह कहकर साफ इनकार कर दिया गया कि उनकी व मेरी जन्म कुण्डली नहीं मिल रही है। इस तरह की

अस्वीकृति किसी भी परिस्थिति में किसी लड़की के लिए एक बहुत बडे  सदमे के समान थी।  S.P  के द्वारा मेरे अन्तरंग सम्बधों के दौरान कई सारे मोबाइल संदेश अपने सरकारी मोबाइल से मेरे सरकारी मोबाइल पर भेजे गए, जो एक अधीनस्थ महिला पुलिस पदाधिकारी की मर्यादा व प्रतिष्ठा के बिल्कुल खिलाफ है।  S.P  व इनके माता- पिता द्वारा उठाए गए विवाह के गम्भीर प्रतीत होने वाले कदम की आड़ में मेरा शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया गया। मेरे द्वारा प्रतिकार करने पर  S.P  होने के कारण मेरा वार्षिक गोपनीय चरित्र अभियुक्ति खराब करने तक की धमकी दी गई। इस कृत्य से मैं एवं मेरा परिवार दोनों सदमे में हैं। ऐसी स्थिति में  S.P पुष्कर आनंद, पुत्र उमाकान्त मेहता एवं उनके माता- पिता के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376-2-बी,120बी, 354ए, 354डी ,509भादवि अंतर्गत कार्रवाई की जाए।
                     महिला थानाध्यक्ष के मोबाइल पर कॉल करने पर उन्होंने कॉल नहीं रिसीव किया। इस बाबत S.P  पुष्कर आनन्द ने कहा कि आरोप सरासर गलत व बेबुनियाद है। इनके द्वारा फंसाने की नीयत से ऐसा गलत आरोप मेरे ऊपर लगाया जा रहा है।
    और पढ़े !

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

- Copyright © Patna Express - Raghurajcashcode.com - Powered by Blogger - Designed by Radha krishna kumar -