- Back to Home »
- kaimur. , S.p , sdpo »
- एसपी पर यौन शोषण का आरोप
Posted by : Unknown
Monday, 29 December 2014
एसपी पर यौन शोषण का आरोप
बिहार /पटना :- कैमूर एसपी पुष्कर आनंद पर भभुआ S.D.P.O निर्मला कुमारी ने शादी का वादा कर यौन शोषण करने का आरोप लगाया। S.D.P.O ने D.G.P को आवेदन देने के साथ ही प्राथमिक दर्ज कराने के लिए महिला थाने में भी आवेदन दिया है।
S.D.P.O ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर महिला थाने को दिए गए आवेदन की कॉपी दी है। इसमें कहा गया है कि अत्यन्त खेद और मानसिक अवसाद के बीच मुझे अपने वर्तमान S.P पुष्कर आनंद के द्वारा शादी का झांसा देकर मेरे साथ यौन शोषण एवं यौन प्रताड़ना की शिकायत करनी पड़ रही है। 21 जुलाई 2014 को जिले में योगदान के दो दिन बाद एसपी ने मित्रता का हाथ बढ़ाते हुए फेसबुक और वॉट्स एप के साधनों से मेरे साथ विश्वास के रिश्ते को बढ़ाते हुए शादी की इच्छा मुझसे जाहिर की। दोनों परिवारों के बीच भी शादी की बात चलने लगी। इस प्रगाढ़ होते रिश्ते को एक वैवाहिक बंधन में बंधना था, इस कारण हमारे अंतरंग सम्बंध भी स्थापित हुए। इसी क्रम में S.P का मेरे सरकारी आवास व उनके आग्रह पर उनके सरकारी आवास पर आना-जाना हुआ करता था। जब मेरे परिवार के लोगों ने शादी की तिथि पक्की करने की बात की, तो उनके व उनके माता -पिता द्वारा यह कहकर साफ इनकार कर दिया गया कि उनकी व मेरी जन्म कुण्डली नहीं मिल रही है। इस तरह की
महिला थानाध्यक्ष के मोबाइल पर कॉल करने पर उन्होंने कॉल नहीं रिसीव किया। इस बाबत S.P पुष्कर आनन्द ने कहा कि आरोप सरासर गलत व बेबुनियाद है। इनके द्वारा फंसाने की नीयत से ऐसा गलत आरोप मेरे ऊपर लगाया जा रहा है।
और पढ़े !