Clickbank Guide & Tools
Posted by : Unknown Wednesday, 3 December 2014





       सचिन बिन्नी बंसल की कामयाबी की कहानी

                    साल 2007  में   जब सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने अपने  ई कॉमर्स  कारोबार यानी  "फ्लिपकार्ड.कॉम " की शुरुआत की थी , तब  ऑनलाइन  खरीदारी के बारे में भारतीय बहुत   काम ही जानते थे। लेकिन आज हालात बहुत बदल चुके है। लोग अब ऑनलाइन खरीदारी को तरजीह देने लगे हैं । इसमें बंसल बंधुओ और उनके फ्लिपकार्ड  का बहुत बड़ा योगदान है।  आई आई टी , दिल्ली में साथ-साथ कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले सचिन और बिन्नी ने महज चार लाख रुपये के निवेश से अपना कारोबार शुरु किया था। आज फ्लिपकार्ट का बाजार मूल्य 65,000 करोड़ रूपये से ज्यादा है।  6 अक्टूबर 2014 को  'बिग बिलियन डे ' सेल के तहत इन्होंने कुछ ही घंटों में 600 करोड़ रुपये का कारोबार कर भारत के खुदरा बाज़ार में नया इतिहास रच दिया।
       
                   दोनो इंजीनियरिंग की पढ़ाई के कुछ समय के बाद दुनिया के सबसे बड़े ई -कॉमर्स पोर्टलों में से एक  ' एमेजॉन.कॉम ' से जुड़ गए।  कुछ महीनों तक यहां नौकरी करने के बाद उन्होने अपना ई -कॉमर्स पोर्टल शुरु करने की योजना बनायीं।  इस तरह  " फ्लिपकार्ट.कॉम ' की नींव पड़ी।  किताबों की बिक्री से शुरु हुआ सिलसिला अब इलेक्ट्रॉनिक  सामानो , मोबाइल , कपड़ो और दूसरे अनगिनत उत्पादों तक पहुंच गया। समय के साथ - साथ बंसल बंधु कामयाबी के नए शिखरों को स्पर्श करते जा रहे है।  अब तक वे  ' लेट्सबाई.कॉम ' और ' मिंत्रा .कॉम ' आदि कई ऑनलाइन कंपनियों का अधिग्रहण कर चुके है ।    more >>

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

- Copyright © Patna Express - Raghurajcashcode.com - Powered by Blogger - Designed by Radha krishna kumar -