- Back to Home »
- Bihar , danapur sanik hospital , patna , पत्नी और कर्नल . »
- आपत्तिजनक हालत में कर्नल के साथ बीबी
Posted by : Unknown
Thursday, 11 December 2014
आपत्तिजनक हालत में कर्नल के साथ बीबी
बिहार (पटना) - दानापुर सैनिक अस्पताल में एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी को एक कर्नल के साथ आपत्तिजनक हलात में पकड़ा। दोनों को फटकार लगाई तथा अपने मोबाइल से तस्वीर खींच ली। इस पर कर्नल और उनकी पत्नी ने मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। कर्नल ने कहा मुंह बंद नहीं रखने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। अपने साथ हुए धोखे से आहत डॉक्टर ने दानापुर थाने में पत्नी और कर्नल के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। सिटी एसपी शिवदीप लांडे की निगरानी में मामले की जांच जारी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है। एफआईआर होने के बाद से कर्नल का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। विभागीय पक्ष जानने के लिए दानापुर कैंट से संपर्क करने पर उन्होंने अपनी अनभिज्ञता जताई है।
पुलिसिया जांच
पुलिस जांच में मामला शादी के बाद धोखाधड़ी के इर्द-गिर्द घूम रहा है। सेना के डॉक्टर ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है, उसमें बताया कि 9 दिसंबर की रात वे ड्यूटी खत्म कर घर लौटे तो आवाक रह गए। उनकी पत्नी कर्नल के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। दोनों रंगेहाथ पकड़ में आए थे, इसलिए कोई बहाना नहीं था। आवेश में आकर उन्होंने दोनों को फटकार लगाई और अपने मोबाइल से तस्वीर भी खींच ली, लेकिन तब आवाक रह गए जब पत्नी और कर्नल दोनों उन पर टूट पड़े। डॉक्टर ने सबूत के तौर पर अपनी पत्नी का मोबाइल पुलिस को दिया है। इसमें कर्नल के भेजे मैसेज और बातचीत का ब्योरा है। डॉक्टर ने संदेह जताया है कि सेना द्वारा संचालित एक प्री प्राइमरी स्कूल में प्राचार्य रहते उनकी पत्नी कर्नल के संपर्क में आयी। कर्नल उस स्कूल के चेयरमैन हैं।
कर्नल और डॉक्टर की पत्नी से पूछताछ
डॉक्टर की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उनकी पत्नी और आरोपी कर्नल से पूछताछ की तैयारी में जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को दानापुर थाने पहुंच कर सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने घटना की जानकारी ली। सिटी एसपी ने बताया कि अनुसंधान जारी है। आरोपी कर्नल और डॉक्टर की पत्नी से पूछताछ होगी।