Clickbank Guide & Tools
Posted by : Unknown Saturday 24 January 2015



भारत दौरे पर पहुंचे ओबामा 
     देश के 65वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ भारत की तीन दिन की यात्रा पर आज सुबह यहां पहुंच गये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरछा चक्र तोड़कर खुद पालम हवाईअड्डे पर ओबामा की अगवानी की।
     राष्ट्पति बराक ओबामा का विमान सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर पालम हवाई अड्डापर उतरा। ओबामा ने विमान से उतरते ही मोदी से हाथ मिलाया और उनसे गले मिले। ओबामा ने मोदी से कुछ देर तक बातचीत की। 
      इसके बाद मोदी ने वहां मौजूद केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और विदेश सचिव सुजाता सिंह से ओबामा का परिचय कराया। इस मौके पर भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा भी मौजूद थे।

मोदी ओबामा को उनकी कार द बीस्ट तक लेकर गये और दोनों नेताओं एवं मिशेल ओबामा ने हाथ हिलाकर तस्वीरें भी खिचाई। ओबामा इसके बाद सीधे होटल आईटीसी मौर्या के लिये रवाना हो गये।

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

- Copyright © Patna Express - Raghurajcashcode.com - Powered by Blogger - Designed by Radha krishna kumar -