- Back to Home »
- . , अटका विलय , इगो क्लैश »
- इगो क्लैश अटका विलय जानिए कैसे।
Posted by : Unknown
Monday, 2 February 2015
बिहार में नीतीश के नेतृत्व पर लालू तैयार नहीँजनता परिवार पार्टियों के विलय की संभावना पर लालू प्रसाद यादव ने फिलहाल पानी फेर दिया है। नीतीश कुमार को बिहार का चेहरा प्रॉजेक्ट करने पर लालू सहमत नहीं हैं। नीतीश कुमार 15 फरवरी से जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ बूथ लेवल पर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करने जा रहा हैं।फ़िलहाल जनता परिवार में उथल पुथल मचा हुआ हैं।मुलायम सिंह यादव जनता पार्टियों के विलय पर हामी भरते हुए पार्टी के नए नाम समाजवादी जनता दल पर सहमत हो गए थे। समस्या बिहार में आ रही है, जहां इस साल के आखिरी में चुनाव है। अब लालू बिहार में जेडीयू को आश्वस्त
करने को तैयार नहीं हैं कि नीतीश कुमार के नेतृतव में ही चुनाव लड़ा जाएगा और वह सीएम प्रत्याशी होंगे। नीतीश कुमार को सीएम कैंडिडेट बनाने पर यादव वोट को लेकर जबर्दस्त शंका है। पार्टी चुनाव के बाद सीएम चुनने के पक्ष में है। नीतीश ने भले विकास के मोर्चे पर बिहार में अपनी पहचान बनाई है लेकिन वह यादव मतदाताओं के बीच स्वीकार नहीं किए जा सकते।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने लालू से गुरुवार को मुलाकात कर नीतीश कुमार पर उभरे मतभेद को दूर करने की कोशिश की। उन्होंने लालू से कहा कि बजट सेशन से पहले विलय हो जाना चाहिए ताकि हम संसद में मोदी सरकार को किसानों और ब्लैक मनी पर एकजुट होकर घेर सकें। मुलायम सिंह पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर शुरू में आशंकित थे। लेकिन इस पर बाद में बात बन गई थी कि समाजवादी पार्टी की साइकल को ही विलय के बाद चुनाव चिन्ह बनाया जाएगा। इसके साथ विलय के बाद नई पार्टी के नाम का पहला शब्द भी समाजावादी ही होगा। नई पार्टी का नाम समाजवादी जनता दल रखने पर सहमति बन गई थी।
पार्टी नेतृत्व पर भी सहमत हो गए थे। मुलायम सिंह को पार्टी चीफ, नीतीश कुमार को राष्ट्रीय उपाध्याक्ष, लालू कैंपेन कमिटी के चेयरपर्सन और शरद यादव को राज्यसभा में पार्टी नेता पर सहमति लगभग बन गई थी। जेडीयू सूत्रों का कहना है कि इस फॉर्म्युले पर सहमति बन गई थी लेकिन बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच मामला फंस रहा है। बिहार में विलय के मोर्चे पर लालू और नीतीश के बीच 'इगो क्लैश' की स्थिति है। हालांकि जेडीयू के राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने कहा कि विलय पर मुलायम सिंह आखिरी मुहर लगा देंगे।