- Back to Home »
- Cricket »
- भारत को चार विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया जीता
Posted by : Unknown
Saturday, 20 December 2014
दूसरा टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीता
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में आज भारत को चार विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 130 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारतीय बल्लेबाजों की उछाल भरी पिच पर कमजोरी एक बार फिर उजागर हुई भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन हार गया।
दिन की शुरुआत एक विकेट पर 71 रन से करने वाले भारत की दूसरी पारी 224 रन पर सिमट गई। चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने जुझारू पारी खेलते हुए 81 रन बनाए। वह छठा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे।
भारत के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (6) और शेन वॉटसन (0) का विकेट गंवाने के बाद चाय तक दो विकेट पर 25 रन बनाए। दोनों विकेट इशांत शर्मा के खाते में गए। चाय के समय क्रिस रोजर्स 15 जबकि कप्तान स्टीवन स्मिथ दो रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले लंच के बाद धवन कलाई की चोट के बावजूद खेलने उतरे और अर्धशतक बनाया। उन्होंने 49वें ओवर में 101 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। धवन ने उमेश यादव (42 गेंद में 30 रन, दो चौके, दो छक्के) के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
धवन हालांकि 81 रन बनाने के बाद पारी के 60वें ओवर में नेथन लायन (33 रन पर दो विकेट) की गेंद पर पगबाधा हो गए। उन्होंने 145 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे। लायन ने वरुण एरॉन (03) को भी जॉश हेज़लवुड के हाथों कैच कराया जबकि मिशेल जॉनसन (61 रन पर चार विकेट) ने यादव को विकेटकीपर ब्रेड हैडिन के हाथों कैच कराके भारत की पारी का अंत किया।
इससे पहले सुबह के सत्र में भारत की शुरुआत खराब रही। टीम एक विकेट पर 71 रन से आगे खेलने उतरी और जल्द ही उसका स्कोर पांच विकेट पर 87 रन हो गया। धवन को खेल की शुरुआत से पूर्व नेट पर बल्लेबाजी करने के दौरान कलाई में गेंद लगी जिससे वह खेलने नहीं उतर पाए। विराट कोहली (01) के बायें हाथ में भी चोट लगी लेकिन इसके बावजूद वह चेतेश्वर पुजारा के साथ खेलने उतरे।
जॉनसन ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए 11 गेंद में 10 रन के भीतर तीन विकेट चटकाए। सबसे पहले कोहली ने पारी के 27वें ओवर में जॉनसन की गेंद को विकेटों पर खेला। आठ गेंद बाद 29वें ओवर में जॉनसन ने अजिंक्य रहाणे (10) को बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच कराया जबकि दो गेंद बाद रोहित शर्मा (00) विकेटकीपर हैडिन को कैच दे बैठे।
अगले ही ओवर में हेज़लवुड (74 रन पर दो विकेट) ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (0) को पगबाधा आउट करके भारत की मुशकिलें बढ़ा दी। भारत ने सुबह सिर्फ 16 रन के भीतर चार विकेट गंवाए। रविचंद्रन अश्विन (19) और पुजारा ने कुछ देर विकेटों के पतन पर विराम लगाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। मिशेल स्टार्क (27 रन पर दो विकेट) ने अश्विन को विकेट के पीछे कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। धवन इसके बाद कलाई पर पट्टी बांधकर और पेन किलर इंजेक्शन लगाकर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने पुजारा के साथ 26 रन और जोड़े लेकिन हेज़लवुड ने पुजारा को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया। पुजारा ने 93 गेंद में सात चौकों की मदद से 43 रन बनाए।