- Back to Home »
- तृणमूल मुक्त बंगाल , बर्धमान विस्फ़ोट , शारदा चिटफंड. »
- बीजेपी तृणमूल मुक्त बंगाल बनाएंगे
Posted by : Unknown
Monday, 1 December 2014
अमित शाह ने कहा कि " दीदी सभा की अनुमति नहीं देना चाहती थी. उन्होंने मंच भी छोटा करवा दिया. दीदी... आप मंच तो छोटा करवा सकती हो लेकिन बंगाल के लोगों के दिल से बीजेपी को नहीं निकाल सकती. "
भाषण की 10 ख़ास बातें
शारदा चिटफंड के दोषियों को बचा रही
अमित शाह ने कहा कि दीदी शारदा चिटफंड के दोषियों को बचा रही हैं. सिंगूर में 1200 लोगों की ज़मीन के लिए उन्होंने आमरण अनशन किया था. शारदा चिटफंड और अन्य चिटफंड मे 17 लाख लोगों के पैसे फंसे हैं, लेकिन दीदी उनके लिए आंदोलन नहीं करतीं.
सुरक्षा से खिलवाड़ और चुनौती
अमित शाह ने कहा कि पहले आरोप लगता था- अब सिद्ध हो गया है कि शारदा चिटफंट से तृणमूल के सांसद जुड़े हैं. दीदी सीबीआई पर उनके सांसदों को फंसाने का आरोप ला रही हैं. दीदी अगर हिम्मत है तो कह दें कि सीबीआई ने जिन्हें पकड़ा है वह निर्दोष हैं, दीदी हाल ही में हुए बम विस्फ़ोटों के आरोपियों को बचा रही हैं. बर्धमान विस्फ़ोट में मारा गया शकील अहमद पहले भी बम धमाके में फंसा था. जिस मकान में धमाका हुआ उसका मालिक नूरुल हसन चौधरी कौन थे? जांच रोकने के लिए एनआईए को जांच के विरोध में बयान दिए थे.
बर्धमान विस्फ़ोट
अमित शाह ने पूछा- कितने टीएमसी नेता इस ब्लास्ट से जुड़े हुए हैं? इसका जवाब ममता दीदी को देना होगा. शारदा चिटफंड के पैसे इस ब्लास्ट में भी उपयोग हुए. सीबीआई इसकी जांच कर रही है.
दीदी विफल
उन्होंने कहा कि सबसे ज़्यादा इंटेलीजेंट युवा, मेहनती युवा यहां है. सब कुछ है बस नेतृत्व की कमी है. दीदी को नेतृत्व दिया था लेकिन इसमें वह विफल हो गई.
पश्चिम विकसित, पूर्व विकसित नहीं हो पाया
पश्चिम विकसित हुआ है, पूर्व विकसित नहीं हो पाया है. कम्युनिस्टों को मौका दिया, तृणमूल को मौका दिया. गुजरात में घर-घर बिजली पहुंची, बंगाल में भी. यहां कारखाने बंद कर दिए, बिजली अपने आप ज़्यादा हो गई- गांवों तक पहुंच गई. कारखाने बंद हुए, सड़कें टूट गईं, चाय बागान बंद हो गए. लाखों लोग बेरोज़गार हो गए. जनधन योजना में तृणमूल की सरकार समर्थन नहीं कर रही. इसलिए बंगाल के करोड़ों लोगों का अकाउंट नहीं खुल रहा.
तृणमूल मुक्त बंगाल
कांग्रेस मुक्त भारत और तृणमूल मुक्त बंगाल बनाने का है. यूपीए ने पेट्रोल के दाम कभी कम नहीं किए. मोदी सरकार ने 12 बार पेट्रोल के दाम कम किए हैं. मोदी विकास करना चाहें तो ममता नहीं करने देंगी।
नगर निगम चुनाव
इसमें कलकत्ता के नागरिक एक शुरुआत करें और तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ दें. कोलकाता से तृणमूल के पतन की शुरुआत होनी चाहिए. कोलकाता में बीजेपी का मेयर बैठा दीजिए और बीजेपी पूरे बंगाल में फैल जाएगी। more >>