- Back to Home »
- मैगनस कार्लसन , विश्व शतरंज. »
- मैगनस कार्लसन बने विश्व शतरंज चैम्पियन
Posted by : Unknown
Sunday, 23 November 2014
विश्व शतरंज चैम्पियन की 11वीं बाजी में रविवार को मौजूदा चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन ने भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। सफेद मोहरों से खेलते हुए कार्लसन 45 चालों में जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार विश्व चैम्पियन बने। मैगनस कार्लसन ने चैम्पियनशिप की दूसरी बाजी जीतकर बढ़त ली थी, लेकिन पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद ने तीसरी बाजी में ही कार्लसन को हरा कर स्कोर बराबर कर लिया। बाद में फिर कार्लसन को छठी बाजी में सफलता मिली
और उसके बाद कार्लसन ने अपनी बढ़त नहीं गंवाई और रविवार को 11वीं बाजी जीतकर चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। 11वीं बाजी के बाद कार्लसन अपने नाम कर लिये। more. >>