- Back to Home »
- koriya. , डॉ. पीएसएम चंद्रन , प्रेगनेंट खिलाड़ी , प्रेगनेंसी टेस्ट »
- प्रेगनेंसी टेस्ट अविवाहित महिला बॉक्सरों का कराया गया .
Posted by : Unknown
Wednesday, 5 November 2014
प्रेगनेंसी टेस्ट अविवाहित महिला का
पहले सरिता देवी मामले को लेकर सुर्खियों में रही महिला बॉक्सिंग अब नए विवादों में घिर गई है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने जा रही महिला बॉक्सिंग टीम का प्रेगनेंसी टेस्ट कराया गया है।कोरिया में 13 नवंबर से होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए 10 महिला बॉक्सर चयनित की गई हैं। इनमें आठ का प्रेगनेंसी टेस्ट दिल्ली में एक निजी लैब से कराया गया है। साई के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. पीएसएम चंद्रन. ने आपत्ति जताते हुए इसे मानवाधिकारों का हनन बताया है। उनका कहना है कि किसी भी अविवाहित महिला का प्रेगनेंसी टेस्ट अपराध है।टीम में शामिल कुछ महिला बॉक्सरों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उनके साथ यह पहली बार नहीं हुआ है। उन्हें इससे पहले कई बार प्रेगनेंसी टेस्ट कराने पड़े हैं।
प्रेगनेंट खिलाड़ी नहीं खेल सकतीं
टीम में शामिल कुछ महिला बॉक्सरों ने खुलासा किया कि कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से पहले उन्हें प्रेगनेंसी टेस्ट कराना पड़ा है। यहां तक नेशनल चैंपियनशिप में खेलने के लिए भी उन्हें यह टेस्ट कराना पड़ा।टीम की ज्यादातर सदस्य अविवाहित हैं। हालांकि आईबा के नियम यही कहते हैं कि महिला बॉक्सर को कंपटीशन में खेलने से पहले खुद लिखित में घोषित करना पड़ता है कि वह गर्भवती है या नहीं।गर्भवती होने की स्थिति में बॉक्सर कंपटीशन में नहीं खेल सकती है। लेकिन नियमों में यह कहीं नहीं लिखा है कि इसके लिए प्रेगनेंसी टेस्ट कराना होगा। वहीं इस मामले में बॉक्सिंग इंडिया की ओर से टेस्ट कराने को कहा।इसके लिए साई ने भी अपनी मंजूरी दी। हालांकि साई के एक अधिकारी ने टेस्ट कराने की बात से इंकार किया।
टीम के साथ कोरिया रहे टीम डॉक्टर निरमोलक सिंह का कहना है कि इस बार की चैंपियनशिप में बॉक्सरों की गर्भवती रिपोर्ट के लिए मेडिकल सर्टीफिकेट मांगा गया है।
ऐसा बॉक्सरों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है। यही कारण है
टीम के सदस्यों का प्रेगनेंसी टेस्ट कराया गया है। यह एक आम प्रक्रिया है।
आईबा के नियम प्रेगनेंसी टेस्ट कराने की बात नहीं कहते हैं। हां उन्हें लिखित में खुद घोषणा जरूर करनी होती है। तभी वह इसका विरोध कर रहे हैं। अगर किसी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकल आती है तो इस खुलासे के बाद उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो सकती है। more >>