Clickbank Guide & Tools
Posted by : Unknown Wednesday, 10 September 2014






मुंबई। वर्ष 2007 में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' और सोनल कपूर की 'सावंरिया' एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। उस समय 'ओम शांति ओम' बड़ी हिट साबित हुई और दीपिका विजेता साबित हुई। अब सात साल बाद दोनों अभिनेत्रियां फिर आमने सामने हैं।
दोनों की फिल्में इस महीने एक सप्ताह के अंतर पर रिलीज हो रही हैं। दीपिका की 'फाइंडिंग फैनी' जहां 12 सितंबर को रिलीज हो रही है वहीं सोनम की 'खूबसूरत' 19 सितंबर को रिलीज होगी। दोनों ने ही अपनी फिल्मों के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
फिल्मकार होमी अदजानिया की फिल्म फाइंडिंग फैनी अंग्रेजी और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। रेस-2, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और राम लीला जैसी एक के बाद एक चार सुपरहिट फिल्में करने के बाद फाइंडिंग फैनी जैसी फिल्म करना दीपिका के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा। वहीं सोनम की फिल्म अभिनेत्री रेखा की वर्ष 1980 में आई सुपरहिट फिल्म खूबसूरत का रीमेक है।

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

- Copyright © Patna Express - Raghurajcashcode.com - Powered by Blogger - Designed by Radha krishna kumar -