Showing posts with label micro comp.. Show all posts
Shiv Nadar's success story
शिव नाडर की कामयाबी की कहानी
आईटी कंपनी 'H.C.L' के संस्थापक और चेयरमैन शिव नाडर भारत ही नहीं , पूरी दुनिया की आईटी इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम है। नाडर को फोबर्स पत्रिका ने 2009 में 48 हीरोज ऑफ़ फिलेंथ्रेपी की सूचि में स्थान दिया था। नाडर ने 1976 में अपने छह सहयोगियों के साथ मिलकर 1,87,000 रूपये की पूंजी के साथ HCL की स्थापना की थी। आज नाडर की सेल्फ प्रॉपटी 12.5 अरब डॉलर हैं।
1946 में तमिलनाडु के मुलाइपोझी में जन्में नाडर ने कोयंबटूर के ' PSG COLLAGE OF TECNOLOGY ' से ''इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक ' में इंजीनियर की डिग्री हासिल करने के बाद 1967 में पुणे में वालचंद ग्रुप के साथ अपने करियर की शुरुआत की। Delhi आकर वे ' डी सी एम ' के साथ इंजीनियर के रूप में जुड़े। फिर इस
कंपनी को छोड़ कर अपनी कंपनी शुरु करने का फैसला किया। नाडर ने एक कमरे से शुरुआत की थी। HCL
शुरू करने से पहले नाडर और साथियों ने ' माइक्रो कॉम्प ' की शुरुआत की, जिसके माध्यम से ' टेलिविस्टा ' नाम से टेलीडिजिटल कैलकुलेटर बेचने का काम किया। आईटी में शिव नाडर के योगदान को भारत सरकार ने 2008 में उन्हें देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ' पदभूषण ' से सम्मानित किया था। more >>